खबर - अरुण मूंड
झुंझुनू जिला कलक्टर को भेट किया डॉ अम्बेडकर का चित्र
डॉ अम्बेडकर को राष्ट्र् निर्माता घोषित करने की मांग
सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों
के दफ्तरों में संविधान रचियता की तस्वीर लगाई जायेगी
ये क्रायक्रम चलेगा एक साल तक
झुंझुनू। कुछ बढ़िया करने के लिए एक नई पहल की आवश्यकता होती है आज भारत के संविधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डॉ आंबेडकर का चित्र झुंझनू जिले के युवा नेता और समाजसेवी दिनेश सुंडा ने झुंझुनू जिला कलक्टर को सौंपा और एक नई पहल का आरम्भ किया। दिनेश सुंडा ने राजसमाचार को अपनी नई पहल के बारे में बताते हुए कहा की सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों
के दफ्तरों में संविधान रचियता की तस्वीर लगाई जायेगी। यह कार्यक्रम साल भर
चलता रहेगा और हमने पाँच हजार से ज्यादा तस्वीर लगाने का लक्ष्य रखा गया है . सुंडा ने इस मोके पर अम्बेडकर को राष्ट्र् निर्माता घोषित
करने की भी मांग की।