Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

निर्मल ने थाईलैंण्ड में जीता रजत पदक

खबर - जितेश सोनी
चूरू।
गाजसर गांव स्थित सीजेआरएम सीसै स्कूल में थाईलैंड में ताईक्वाण्डों प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतने पर कक्षा 10 के छात्र निर्मल चैधरी का स्कूल स्टाॅफ ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। कोच भवानी सिंह ने बताया कि निर्मल थाईलैंण्ड की राजधनी बैंकाक में आयोजित 13 वीं एयू ताईक्वाण्डों चैम्पियनशीप प्रिंसेस कप में 63-68 केजी भार वर्ग में रजत पदक जीता। संस्था प्रधानाचार्य पंकज मलिक ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन ने निर्मल का माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।