Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नौनिहालो ने दो बूंद जिन्दगी की गटकी

खबर - जगत जोशी
रावतसर:- पोलियो रविवार को क्षैत्र के नौनिहालो ने दो बूंद जिन्दगी की गटकी । कस्बे के अनेको बूथो पर पांच साल तक के बच्चो को पल्स पोलियो की दो बूंद पिलायी गयी। कस्बे के वार्ड 3 स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय पर बूथ संख्या 176 पर जगत जोशी , रेणूबाला आशा सहायोगिनी, नीलम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका प्रमिला ने पोलियो की दवा पिलायी। रविवार को बूथ पर लगभग एक सौ बच्चो को दवा पिलायी गयी । वही गर्मी के मौसम के कारण पिछली बार से कम सख्या मे बच्चो ने बूथ पर आ कर दवा पी साथ ही प्रचार प्रसार की कमी भी सामने आई ।