Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सामाजिक सद्भाव की प्रतिमूर्ति थे ओमप्रकाश पारीक , पुण्यतिथि पर दिव्यांग बच्चों को बांटी ड्रेस

डूंडलोद - वो लोग बिरले ही  जिन्हे दुनिया यद् रखती है। ऐसे ही  थे समाजसेवी एवं साम्प्रदायिक सद्भाव की जीती जगती मिसाल ओमप्रकाश पारीक जिन्हे लोग ओमजी महाराज के नाम से जानते है। आज उनकी पुण्यतिथि पर उनके पुत्रो अशोक पारीक व् शंकर पारीक ने मनसा माता मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे मुख्य अतिथि समाजसेवी गिरधारी इन्दोरिया , विशिष्ठ अतिथि युवक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजपाल शर्मा , मधुसूदन भिंडा , केडी यादव एवं अध्यक्षता समाजसेवी कैलाश चोटिया ने की। इस अवसर पर नवलगढ़ स्थित आशा का झरना के दिव्यांग बच्चों को ड्रेस वितरित की गयी। कार्यक्रम को अतिथियों ने सम्बोधित किया और सभी ने ओमजी महाराज के जीवन पर अपने अपने  संस्मरण सुनाये। इस मोके युवा नेता ओमी पंडित ,सुशिल लालासीवाला , भूपेश पारीक , युवा नेता अनु महर्षि ,मुकेश पारीक ,भीमसिंह बड़गुर्जर , रवि पारीक , महेंद्र सर्राफ , कैलाश इन्दोरिया , संजय रुथला , सज्जन चोटिया ,गोकल तोलसारिया ,सुशिल बॉस सहित  कार्यक्रम में नवलगढ़ , डूंडलोद व् आसपास के सेंकडो नागरिक उपस्थित हुए।  कार्यक्रम का सञ्चालन सुरेश नुवावाला ने किया। डूंडलोद विद्यापीठ के सचिव मुकेश पारीक ने धन्यवाद सम्बोधन में ओमजी महाराज के साम्प्रदायिक सद्भाव के कुछ संस्मरण भी सुनाये।