खबर - जगत जोशी
रावतसर:- स्थानीय विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल द्वारा कस्बे मे रामनवमी के अवसर पर मंगलवार को भव्य शोभा यात्रा व बाईक रैली का आयोजन किया। रामलीला मैदान से शुरू हुई भव्य शौभा यात्रा व बाईक रैली कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए जोधा बास स्थित श्रीराम मन्दिर पर पहुची। इस मौके पर सैकड़ो मौटरसाईकिल सवार हाथो मे कैसरीया ध्वज के साथ जय श्रीराम के नारे लगाते हुए चल रहे थे। वही श्री राम की भव्य विशाल झांकी भी सजायी गयी थी। इस मौके सैकड़ो महिलाओ , पुरूष व गणमान्य नागरिको ने भाग लिया।