Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ओले गिरने से प्याज के बीज की खेती नष्ट

खबर - पवन दाधीच
मोहनवाड़ी क्षेत्र मे आकाशीय बिजली गिरी
खिरोड़ -
खिरोड़ क्षेत्र में तेज सूंटे के साथ आई बरसात के साथ करीब आधा घंटें तक ओले गिरे। खिरोड़ कस्बे के साथ साथ क्षेत्र की कैमरी ढ़ाणी, तुर्काणी जोहड़ी, गढ़वालों की ढ़ाणी, बसावा, सेठ वाली प्याऊ, रणवां की ढ़ाणी, मोहनवाड़ी सहित कई स्थानों पर बरसात के साथ ओले गिरे। ओले गिरने से जहंा प्याज के बीज की खेती पूरी तरह से नष्ट हो गई वहीं सब्जी, हरी मिर्च, तरबूज आदि की खेती में भी काफी नुकसान हुआ है। क्षेत्र के किसानों को प्याज के बीज की खेती नष्ट होने से काफी नुकसान हुआ।ओले बेर के आकार के गिरने से पेड़ों के पत्ते भी झड़ गए। मोहनवाड़ी क्षेत्र की गुर्जरों की ढ़ाणी में आकाशीय बिजली गिरने से एक पेड़ टूट या वहीं एक भैंसे की मौत हो गई।