Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

97 रोगियों का किया ऑपरेशन

खबर - राजकुमार चोटिया
सुजानगढ़
-श्री बैजनाथ गाड़ोदिया चैरिटेबल ट्रस्ट, राजस्थान मेडीकल रिलिफ सोसायटी एवं जिला अंधता निवारण समिति के तत्वाधान में आयोजित  चिकित्सा शिविर में 410 रोगियों की जांच कर उन्हे उचित परामर्श दिया गया। प्रेम जोशी ने बताया कि शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. मधु जैन व डा. अनिल चावला ने 385 पंजीकृत रोगियों में से 97 रोगियों का ऑपरेशन किया। ईएनटी रोग विशेषज्ञ डा. महेश महला ने 14 रोगियों की जांच कर उन्हे उचित परामर्श दिया। दंत रोग विशेषज्ञ डा. वीणा रांकावत ने 11 रोगियों की जांच कर उन्हे उचित परामर्श दिया। शिविर को सफल बनाने में शंकरलाल गोयनका, नेमीचन्द शर्मा, कैलाशचन्द्र टेलर, गोपाल प्रजापत, मालचन्द प्रजापत, रवि सिंधी, शांतिदेवी चायल ने अपनी सेवायें दी।