Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बाल सभा का आयोजन

खबर - अनिल शर्मा
शिमला –
राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय शिमला मे शनिवार 8 अप्रेल को एसबीआई बैंक परिसर मे पूर्व प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिहँ यादव की अध्यक्षता मे बालसभा का आयोजन किया गया। बाल सभा में प्रधानाचार्या डा नीरजा यादव ने विधालय मे नामाकंन बढवाने पर विशेष जोर दिया। इसके लिए उन्होने ग्रोमीणों से अनुरोध किया कि वो प्रत्येक घर से एक छात्र का सरकारी विधालय मे प्रवेश करवायें। तथा कहा कि बाल सभा के माध्यम से बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता राजेन्द्र प्रसाद ने किया। बाल सभा मे अनेक प्रतियोगिताएं करवायी गयी। बच्चों ने सभी प्रतियोगिताओं मे बढ चढकर भाग लिया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। छात्राओं ने नाटक के माध्यमू से शराब के दुष्परिणाम व स्वच्छता के महत्व का सन्देश दिया। इस अवशर पर राजेश कुमार, शम्भू सिहँ, विरेन्द्र सिहँ, कैलाश यादव, मुनेश देवी, पिंकी, राजेन्द्र सिहँ सहित स्टाफ सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे।
इस प्रकार राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय सिहोड मे भी कुमारी नीतू यादव कक्षा 9 की अध्यक्षता मे बाल सभा का आयोजन किया गया। सभा मे मुख्य अतिथि अमरसिहँ मीणा, विशिष्ट अतिथि सरपंच प्रतिनिधि सहीराम थे। विधालय के प्रधानाचार्य रामावतार जेवरिया ने विधालय की गतिविधियों व विधालय द्वारा दी जा रही सुविधाअों पर प्रकाश डाला तथा विधालय मे नामाकंन बढाने की अपील की। ग्रामीणो ने इस वर्ष विधालय का नामाकंन 400 तक करने का आश्वासन दिया। जिसके लिए ग्रामीण घर घर जाकर खुद बच्चों को विधालय से जोडेंगे। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक प्रभुदयाल खींची ने किया। इस अवशर पर स्टाफ सदस्य ,आंगनबाडी कार्यकर्ता व सैकडों ग्रामीण महिला व पुरूष मोजूद थे।
इस प्रकार राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय किशनपुरा मे प्रधानाचार्य अशोक कुमार शर्मा की अध्यक्षता मे ग्राम की चोपाल मे बाल सभा का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य ने ग्रामीणो से विधालय के नामाकंन को बढाने की अपील की तथा सरकारी स्कूल द्वारा बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। । बाल सभा मे अनेक प्रतियोगिताएं करवायी गयी। बच्चों ने सभी प्रतियोगिताओं मे बढ चढकर भाग लिया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। छात्राओं ने नाटक के माध्यमू से शराब के दुष्परिणाम व स्वच्छता के महत्व का सन्देश दिया। इस अवशर पर स्टाफ सदस्य व सैकडों ग्रामीण महिला व पुरूष मोजूद थे।