Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पुराना एसडीएम कोर्ट प्रांगण में बालसभा का आयोजन

खबर - हर्ष स्वामी
बच्चो ने कविता, भाषण व नाटक प्रस्तुत
ग्रामीणो व अभिभावको से मांगे गये सुझाव
खेतड़ी।
सरकारी स्कुल में नामांकन बढाने की कवायद में जुटे शिक्षक व अधिकारीयों ने ग्रामीणो के बीच बच्चो की बालसभा आयोजित कर नामांकन बढाने की कोशिश कर रहे है। जिसके तहत शनिवार को कस्बे के पुराना एसडीएम कोर्ट में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक के द्वारा बालसभा का आयोजन किया गया। बालसभा में स्कुल के छोटे बच्चो ने कवीता, भाषण व नाटक प्रस्तुत किये गये साथ ही प्रश्रोतरी का भी आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष नवल किशोर पारिक तथा विशिष्ट अतिथि सोमदत भगत, गणपतराम अग्रवाल, सत्यनारायण नायक, बंशीधर सैनी, चतुर्भुज सोनी, महेश कुमार भार्गव, ताराचंद सैनी थे। कक्षा नौवीं की छात्रा कंचन सैनी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्रधानाध्यापिका मंजु सैनी ने बताया कि झुंझुनू कलेक्टर का अभियान अपना बच्चा अपना के तहत सरकारी स्कूलो में नामाकंन बढाने के लिए चौपालो पर बालसभाओं का आयोजन कर रहे है। इन बालसभाओं में बच्चो के साथ अभिभावको व ग्रामीण भी भाग ले रहे है। जिसने इस सम्बंध में सुझाव भी लिये गये। तथा इस तरह के कार्यक्रम करने से बच्चों में एक नई ऊर्जा का संचार होता है और उन के सर्वांगीण विकास के लिए यह एक कारगर कदम साबित हो सकता है। कार्यक्रम में शबनम, पुजा मीणा, कंचन सैनी ने छात्राओं को सम्बोधित किया।