Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

घर के बाहर खड़ी बोलेरों गाडी चोरी

खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ आमजन के साथ साथ अब जन प्रतिनिधि भी चोरों के निशाने पर आने लगे है। इस बार चोरो का निशाना बने है सतारूढ़ भाजपा के जिला उपाध्यक्ष और जिप सदस्य सोमवीर लांबा। सोमवीर लांबा के घर के बाहर खड़ी उनकी बोलेरो गाडी को बुधवार रात्री कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया है। सोमवीर लांबा ने जानकारी देते हुए बताया की बुधवार को वह किसी समारोह में गए हुए थे रात्री डेढ़ बजे के करीब वह अपनी बोलेरो गाडी को घर के बाहर ही खड़ी कर मकान के अंदर सोने चले गए। सुबह जब वह उठे तो उनकी गाडी गायब थी। लांबा ने गाडी चोरी होने की सुचना पुलिस को दी। सुचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने सोमवीर लांबा की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में शुरू कर दी है।