खबर - जगत जोशी
रावतसरः- राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) की जिला कार्यकारीणी की एक बैठक रविवार को रा0उ0प्रा0विधालय मे सभांग मंत्री रामनिवास शर्मा की अध्यक्षता मे आयोजित की गयी। बैठक मे जिला मंत्री महेश ढिल ने नये सत्र की सदस्यता के अभियान के लिए डायरियो का वितरण किया। वही बैठक मे माध्यमिक शिक्षा मे स्टाफिगं पर सदस्यता अभियान को 15 जुलाई तक पूरा करना, द्वितिय वेतन श्रृखलां अध्यापको की वेतंन विसंगतियो को दूर करने, प्रान्तिय आव्हान पर प्रदेश स्तरीय प्रस्तावित जयपुर मे एक दिवसीय धरना, एसएसए मे नियुक्त अध्यापको को समय पर वेतन दिलाने,बकाया एसीपी प्रकरणो का निस्तारण, 2012 से नियुक्त शिक्षको को बोनस ,स्थायीकरण व एरियर का भुगतान करने आदि की मांगो को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात करने की मांग रखी गयी। इस मौके पर बेगराज खोथ, महावीर सहारण, जगदीश स्वामी, रामलुभाया, हेतराम तंवर, संतलाल गोदारा, सुरेश कुमार, मनीष मुंजाल, हुकम सिंह , रमेश स्वामी, लालचन्द स्वामी, रामचन्द्र लोर, भूराराम सहारण आदि मौजूद थे।