Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राजेश जैदिया को शहर मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर सांसद का जताया आभार

खबर - हर्ष स्वामी
मिठाई बांटकर मनाई खुशियां
सिंघाना.
कस्बे की युवा सनसनी राजेश जैदिया को भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हे माला पहनाकर स्वागत किया तथा मिठाई बांटकर खुशियां मनाई तथा सांसद संतोष अहलावत का आभार जताया। भाजपा कार्यकर्ता दाताराम भाटी ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी के निर्देशन पर झुंझुनूं जिला कोर कमेटी में 19 मंडल की जगह 39 नए मंडल की घोषणा करते हुए जिलाध्यक्ष राजीव सिंह शेखावत ने कार्यकर्ताओं को नए मंडल अध्यक्षों की जिम्मेदारी सौंपी है। जिसमें युवा कार्यकर्ता राजेश जैदिया को सिंघाना शहर मंडल अध्यक्ष बनाया गया है। इस मौके पर पवन चौधरी, सुरेश कुमावत, हरिराम सर्राफ, रमेश सोनी, भंवरलाल टेलर, सीताराम अग्रवाल, राजेश शर्मा, सज्जन यादव, रमेश तंवर, सुमेर कुमावत, हरीष सैन, नरसी भाटी, मुकेश भाटी सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने राजेश का स्वागत किया।