खबर - जगत जोशी
रावतसर:-पालिका प्रशासन के कस्बे के विकास कार्यो के खोखले दावो की पोल दिन प्रतिदिन खुलती जा रही है। पालिका प्रशासन द्वारा रोज कस्बे मे भारी विकास के दावे करने के ढोल पीटे जा रहे है लेकिन जनता को पालिका का कोई काम नजर नही आ रहा है। अब जनता मे धीरे धीरे पालिका प्रशासन के खिलाफ आक्रोश पैदा होता जा रहा है कई स्थानो पर पालिका द्वारा विकास कार्यो को बीच मे ही छोड देने से आम जन को भारी परेशानीयो का सामना करना पड़ता है। गत दिनो कस्बे के कई वार्डो की गलीयो मे पेयजल पाईप लाईन डालने के काम मे उबड़ खाबड़ खालीया छोड़ दि जिस पर आम आदमी का पैदल चलना भी मुश्किल है। इसके विरोध मे बुधवार को चांदोरा मार्केट के व्यापारीयो ने बाजार के बीच मे दरी बिछाकर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी की । चांदोरा मार्केट के व्यापारीयो ने बताया कि मेगा हाईवे से मैन बाजार को जाने के लिए यह मुख्य गली व बाजार है जिसमे पालिका द्वारा पाईप लाईन डालने का काम किया गया था लेकिन पाईप लाईन डालने के बाद खोदी गयी खाली को सही तरीके से ना भरकर उबड़ खाबड़ छोड कर चले गये। इस गली मे आये दिन दुर्घटनाऐ होने की सम्भावना बनी रहती है। व्यापारीयो ने चेतावनी दी है कि यदि शिघ्र इस गली मे सड़क का निर्माण कार्य शुरू नही किया गया तो मजबूरन आन्दोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा व बाजार बंद रखना पड़ेगा। इस मौके पर अशोक मितल, अशोक सोनी, वकील गर्ग, राकेश गोदारा, महेन्द्र सोनी, पवन सोनी, मनोज बिहाणी, हरी सिहं बुरड़क, सुरेन्द्र वर्मा, चानण चान्दोरा, हंसराज वर्मा , मुस्ताक, गोपाल सोनी आदि व्यापारी मौजूद थे।।