रावतसर:- क्षैत्र के रावतसर व नौरंगदेसर वितरीका के किसानो ने बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन स्थानीय उपखण्ड अधिकारी को सौपकर उक्त दोनो वितरीकाओ को प्रथम वरियता मे चलाने व चार मे से दो समूह मे सिचाई पानी देने की मांग की है। ज्ञापन मे बताया गया है कि इंिदंरा गांधीं नहर परियोजना मे मार्च 17 मे ली गयी बंदी के समय रावतसर व नौरंगदेसर वितरीकाऐ प्रथम वरीयता मे थी नहर बंदी के कारण गेंहू की फसल को अंितंम सिचाई पानी नही मिल सका। वर्तमान मे पोंग बांध मे निरतंर जल स्तर बढ रहा है। इसके अलावा 27 अप्रेल को बीबीएमबी की बैठक भी है। जिसमे किसानो की और देखते हुए दो ग्रुप मे सिचाई पानी दे। वही इंदिरा गाध्ंाी नहर परियोजना मे अभी जल वितरण रबी 16-17 के अनुसार मिलेगा नहर वरीयता अनुसार बंदी शुरू होने के समय रावतसर व नौरगंदेसर वितरीका मे सिंचाई पानी चलने का आश्वासन दिया गया था। ज्ञापन मे एक मई से सिचाई सुविधा बहाल करते हुए उक्त वितरीकाओ मे सिचाई पानी चलाने की मांग की गयी है। ज्ञापन मे मांग नही माने जाने पर तीन मई को मसितांवाली हैड पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गयी है। इस मौके पर औम जागूं, हरपाल सिंहाग सरपचं, राजेश कुमार, गोविंद राम भादू आत्माराम मील, देवीलाल मटोरिया, जगदीश , राधेश्याम खिलेरी, भंवरलाल , भगवानाराम, सुभाष बाजिया, सहित अनेको किसान मौजूद थें।
- Home-icon
- Rajasthan
- _Division संभाग
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Politics
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel
- Crime News