खबर - लक्की अग्रवाल
श्रीमाधोपुर। कस्बे में परशुराम जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान में आगामी २९ अपै्रल शनिवार को परशुराम केन्द्रिय सभागार भवन में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह तथा कस्बे के मुख्य मार्गो से शोभायात्रा निकाली जायेगी। समिति अध्यक्ष विष्णु मिश्रा ने बताया कि सभागार भवन में ७० वर्ष व से अधिक आयु के गणमान्य विप्रजनों को सम्मान किया जायेगा। समारोह के बाद भगवान परशुराम की कलश यात्रा के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी।
श्रीमाधोपुर। कस्बे में परशुराम जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान में आगामी २९ अपै्रल शनिवार को परशुराम केन्द्रिय सभागार भवन में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह तथा कस्बे के मुख्य मार्गो से शोभायात्रा निकाली जायेगी। समिति अध्यक्ष विष्णु मिश्रा ने बताया कि सभागार भवन में ७० वर्ष व से अधिक आयु के गणमान्य विप्रजनों को सम्मान किया जायेगा। समारोह के बाद भगवान परशुराम की कलश यात्रा के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी।