Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह

चूरू -सक्सेस पोइंट संस्थान द्वारा ब्रतााकुमारी विश्व विद्यालय ओडीटोरियम में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभांरभ ब्रतााकुमारी रेखा बहन ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में साहित्य और सामाजिक योगदान के लिए शंकरलाल झकनाडिया राजस्थानी भाषा में विषिष्ट योगदान हेतु शेरसिहं बीदावत आध्यात्मिक योगदान हेतु कुसुम सेखसरिया खेलो में भूतपूर्व योगदान के लिए विष्वनाथ शर्मा पिछडे वर्गो के उत्थान के लिए सीताराम आसेरी विशिष्ठ  षिक्षा और नवाचारो के लिए ओमप्रकाश  तंवर पत्रकारिता और राजनीति के लिए माधव शर्मा न्याय के क्षेत्र विषिष्ट योगदान हेतु बीरबल सिंह लाम्बा एवं अन्नत राम सोनी सम्प्रदायिक सौहाद्र के लिए अहमद काजी और सामाजिक समरस्ता के लिए हनुमान कोठारी को सक्सेस पोइंट के संदीप राहर डा शमसाद अली संतलाल भारी उस्मान अन्सारी व देवेन्द्र जोशी  ने किया। संस्था निर्देषक देवेन्द्र जोशी   ने बताया कि यह समारोह नई पीढी के समक्ष एक उदाहरण के तौर पर आयोजित है। इनके अनुभवो से नई पीढी बहुत कुछ सिख सकती है।