Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शंकर की कुण्डलिया पुस्तक का हुआ विमोचन

खबर -जितेश सोनी
चूरू ।
पेंशनर समाज भवन में सरंक्षक शंकरलाल झकनाड़िया द्वारा राजस्थानी भाषा में प्रकाशित शंकर की कुण्डलिया पुस्तक का विमोचन मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के घुमन्तु जन कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जगमाल सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ.शेर सिंह बीदावत ने की। कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा व रामसिंह बीका ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।  विशिष्ट अतिथि भंवरलाल सामौर ने प्रकाशित पुस्तक की सराहनीय कार्य बताया। कार्यक्रम में श्यामसुन्दर शर्मा ने पुस्तक के बारें में विस्तारपूर्वक समीक्षा की।  पुस्तक रचियता झकनाड़िया ने पुस्तक के लेखन से प्रकाशन की जानकारी दी। इस अवसर पर हरीराम जोशी, जगमाल सिंह, शंकरलाल झकनाड़िया आदि को पेंशनर समाज के सदस्यों ने प्रतीक चिन्ह व श्रीफल व शाल पहनाकर सम्मानित किया। संचालन पूर्णमल सोनी ने किया।