Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शाही लवाजमें के साथ आज निकलेगी शोभायात्रा

खबर - लक्की अग्रवाल
श्रीमाधोपुर।
भारतीय नव वर्ष समिति व रामजन्मोत्सव समिति द्वारा मंगलवार को भगवान राम की शोभयात्रा शाही लवाजमें के साथ निकाली जाएगी। संयोजक सुभाष सरोज ने बताया कि मंदिर महन्त बुद्धिप्रकाश जोशी के सानिध्य में होने वाले महोत्सव की पूर्व संध्या पर श्रीरघुनाथ मंदिर में रात्रि को संगीतमय सुन्दर काण्ड पाड का आयोजन हुआ। वहीं सुबह ठाकुर जी का पंचामृत,गुलाब,केवड़ा से अभिषेक कर नवीन वस्त्र धारण करवाये जाएगें। शाम ४ बजे भगवान शोभायात्रा शाही लवाजमें के साथ निकाली जाएगी जो कस्बे के मुख्य बाजारो से होती हुई श्रीरघुनाथ मंदिर पहुंचेगी। शोभायात्रा के स्वागत के लिए कस्बे वासियो ने दूकानो पर भगवा पताकाएं लगाकर, तोरण द्वारा लगाने में जुटे है वही आतिशबाजी व पुष्प वर्षा कर भगवान की आरती उतारने को आतुर हैं।