Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बाबा साहेब को राष्ट्र निर्माता घोषित करवाने के लिए नवलगढ़ में शुरू हुआ हस्ताक्षर अभियान

नवलगढ़ - बाबा साहेब अम्बेडकर स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री एवं भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार थे और 1990 में, भारत रत्न, भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान मरणोपरांत अम्बेडकर को  सम्मानित किया गया था। अब बाबा साहेब को राष्ट्र निर्माता घोषित करने की मांग जोर पकड़ने लगी है।  डूंडलोद  जन सेवा समिति के गिरधारी इन्दोरिया ने आज नवलगढ़ के धणी बाबा रामसापीर के दरबार से आशीर्वाद लेकर एक हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की । इस मोके पर इन्दोरिया ने कहा की बाबा साहेब अम्बेडकर की भारत के निर्माण में अहम् भूमिका थी जिस तरह महात्मा गाँधी को राष्टपिता कहा जाता है उसी तरह बाबा साहेब अम्बेडकर को राष्ट्र निर्माता घोषित किया जाना चाहिए।  इसके लिए दोनों सदनों में एक प्रस्ताव लेकर उसे पास किया जाय। इन्दोरिया ने कहा की हम घर घर जाकर लोगो से हस्ताक्षर लेंगे। और ये हस्ताक्षर केंद्र सरकार को भेजंगे।  इस अवसर पर विजय दिप सिंह , दिलीप कुमावत , राजसिंह पूनिया , विनय पोदार ,महेंद्र झझड़िया , भोजराज सिंह , रवि रोलन  सहित काफी लोग उपस्थित थे