Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

महिला शिक्षा से ही समाज का विकास संभव - इंजी. ढूकिया

खबर - अरुण मूंड
झुंझुनू ।
जिला परिषद सदस्य इजी. प्यारेलाल ढूकिया ने कहा की महिला शिक्षा को बढावा देकर ही ग्रामीण विकास का सपना साकार किया जा सकता है। कोई भी समाज तब तक विकसित नहीं हो सकता है, जब तक उसमें महिला शिक्षा को पुरूष शिक्षा के समतुल्य नहीं बनाया जाता इसलिए महिला शिक्षा से ही समाज का विकास संभव हैं। वे सोमवार को गावं कुहाडूं स्थित रामावि में आयोजित साईकल वितरण कार्यक्रम में मु2य अतिथि के रूप में बोल रहे थे । उन्होंने कहा की शिक्षित बेटिया ही शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद कर सकती है। शिक्षित महिलाएं ही परिवार, समाज और देश का समग्र विकास कर राष्ट्र को विकास के  मार्ग पर अग्रसर कर सकती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान मंजू मिठारवाल ने की समारोह के विशिष्ट अतिथि देवकरण महला, मेहबूब खां, ओमप्रकाश मेघवाल आदि थे। इस मोके पर करीब दर्जन भर बेटियों का साईकिल वितरित की गई। इस अवसर पर हरिशचन्द्र, शीशराम, महेन्द्र सिंह, राहुल राहङ  सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे ।