खबर - जितेश सोनी
चूरू। जिला मुख्यालय स्थित इन्द्रमणि पार्क विकास समिति द्वारा ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ के जन्म दिवस पर पार्क परिसर में मूक पक्षियों के लिये परिण्डे लगवाये गये तथा कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये मुख्य अतिथि राठौड़ ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर इस पुनीत कार्य के लिये इन्द्रमणि पार्क विकास समिति के पदाधिकारीयों को साधुवाद दिया।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि नगर परिषद उपाध्यक्ष अनवर थीम, बी आर जांगिड़ पूर्व अतिरिक्त अभियन्ता व लालचन्द सारस्वत थे। समिति सचिव सुरेश शर्मा ने आगन्तुको का स्वागत किया। जयसिंह पूनियां ने अभिनन्दन पत्र भेंट कर राठौड़ को जन्म दिवस की शुभकामनायें दी। पूर्व पार्षद बाबू इस्माईल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का संचालन जयसिंह पूनियां ने किया।
प्रारम्भ में एडवोकेट गोपाल शर्मा, सुरेश शर्मा, राजेश रक्षक, सोहनलाल कोकचा, रमाकान्त त्यागी, ब्रह्मानन्द राजोतिया, रेखा राजोतिया, मदन सिंह रावत, गिरधारी भार्गव, बिशन आसेरी, मनोज बैदी, जीवण खां, गोपाल बालान, हनीफ खां, निरंजन दर्जी, आमीन तुगलक, सतार खां, शमसाद खां, रतनलाल दर्जी आदि ने माल्यार्पण व गुलदस्ते भेंट कर राजेन्द्र राठौड़ का स्वागत किया।
चूरू। जिला मुख्यालय स्थित इन्द्रमणि पार्क विकास समिति द्वारा ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ के जन्म दिवस पर पार्क परिसर में मूक पक्षियों के लिये परिण्डे लगवाये गये तथा कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये मुख्य अतिथि राठौड़ ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर इस पुनीत कार्य के लिये इन्द्रमणि पार्क विकास समिति के पदाधिकारीयों को साधुवाद दिया।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि नगर परिषद उपाध्यक्ष अनवर थीम, बी आर जांगिड़ पूर्व अतिरिक्त अभियन्ता व लालचन्द सारस्वत थे। समिति सचिव सुरेश शर्मा ने आगन्तुको का स्वागत किया। जयसिंह पूनियां ने अभिनन्दन पत्र भेंट कर राठौड़ को जन्म दिवस की शुभकामनायें दी। पूर्व पार्षद बाबू इस्माईल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का संचालन जयसिंह पूनियां ने किया।
प्रारम्भ में एडवोकेट गोपाल शर्मा, सुरेश शर्मा, राजेश रक्षक, सोहनलाल कोकचा, रमाकान्त त्यागी, ब्रह्मानन्द राजोतिया, रेखा राजोतिया, मदन सिंह रावत, गिरधारी भार्गव, बिशन आसेरी, मनोज बैदी, जीवण खां, गोपाल बालान, हनीफ खां, निरंजन दर्जी, आमीन तुगलक, सतार खां, शमसाद खां, रतनलाल दर्जी आदि ने माल्यार्पण व गुलदस्ते भेंट कर राजेन्द्र राठौड़ का स्वागत किया।