खबर - पवन दाधीच
खिरोड़ -खिरोड़ कै मौहल्ला रैगरान में मोहनवाड़ी रोड़ पर स्थित कुलदीप गेस्ट हाऊस में शुक्रवार को बाबा सहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 126 वीं जयंती सेवानविृत्त प्रधानाचार्य चौथमल कुलदीप की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाई गई। राजेश बजाड़ नवलगढ़ के मुख्यातिथ्य में आयोजित समारोह के विशिष्ट अतिथि जाट महासभा के अध्यक्ष महावीर प्रसाद भामू, सरपंच स्नेह कंवर, लादू सिंह कुलहरि, रामेश्वरलाल कुल्याण, रघुवीर सिंह हुड्डा अर्जुनलाल सिराधना, सुभाष दानोदिया, सत्यनारायण सबल, मांगीलाल अटल थे। कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों द्वारा गांव के मुख्य मार्गो से रैली निकालकर किया गया। इस मौके पर सभी अतिथियों ने बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के आदर्शो को अपने जीवन में उतारने की नेक सलाह दी। समारोह में गुरूकुल शिक्षण संस्थान द्वारा सभी अतिथियों का अंबेडकर की प्रतिमा भेंट कर सम्मान किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की रोचक एवं शानदार प्रस्तुति दी। अंबेडकर युवा संघ के दीपचंद कुलदीप ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन कपिल कुमार कुलदीप ने किया। इस मौके पर हनुमान कुलदीप, फूलचंद कुलदीप, श्रवण कुलदीप, धर्मवीर सिंह शेखावत, राजेंद्र कुलदीप, ताराचंद गुर्जर, अर्जुनराम कुलदीप, राकेश स्वामी, केवलराम कुलदीप आदि मौजूद थे। इसी प्रकार बसावा गांव में भी अंबेउकर मौहल्ले में अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी के सौजन्य ेसे डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई। सरपंच मनेष कुमार की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में सोसायटी के अध्यक्ष मामराज सोगण ने डॉ. अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर अनिल कुमार, जगदीश प्रसाद, मातादीन, जयप्रकाश, बुधराम, भगवानाराम, राजेश, मुकेश, शिशुपाल, रामनिवास आदि मौजूद थे।
खिरोड़ -खिरोड़ कै मौहल्ला रैगरान में मोहनवाड़ी रोड़ पर स्थित कुलदीप गेस्ट हाऊस में शुक्रवार को बाबा सहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 126 वीं जयंती सेवानविृत्त प्रधानाचार्य चौथमल कुलदीप की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाई गई। राजेश बजाड़ नवलगढ़ के मुख्यातिथ्य में आयोजित समारोह के विशिष्ट अतिथि जाट महासभा के अध्यक्ष महावीर प्रसाद भामू, सरपंच स्नेह कंवर, लादू सिंह कुलहरि, रामेश्वरलाल कुल्याण, रघुवीर सिंह हुड्डा अर्जुनलाल सिराधना, सुभाष दानोदिया, सत्यनारायण सबल, मांगीलाल अटल थे। कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों द्वारा गांव के मुख्य मार्गो से रैली निकालकर किया गया। इस मौके पर सभी अतिथियों ने बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के आदर्शो को अपने जीवन में उतारने की नेक सलाह दी। समारोह में गुरूकुल शिक्षण संस्थान द्वारा सभी अतिथियों का अंबेडकर की प्रतिमा भेंट कर सम्मान किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की रोचक एवं शानदार प्रस्तुति दी। अंबेडकर युवा संघ के दीपचंद कुलदीप ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन कपिल कुमार कुलदीप ने किया। इस मौके पर हनुमान कुलदीप, फूलचंद कुलदीप, श्रवण कुलदीप, धर्मवीर सिंह शेखावत, राजेंद्र कुलदीप, ताराचंद गुर्जर, अर्जुनराम कुलदीप, राकेश स्वामी, केवलराम कुलदीप आदि मौजूद थे। इसी प्रकार बसावा गांव में भी अंबेउकर मौहल्ले में अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी के सौजन्य ेसे डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई। सरपंच मनेष कुमार की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में सोसायटी के अध्यक्ष मामराज सोगण ने डॉ. अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर अनिल कुमार, जगदीश प्रसाद, मातादीन, जयप्रकाश, बुधराम, भगवानाराम, राजेश, मुकेश, शिशुपाल, रामनिवास आदि मौजूद थे।