Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राज्य सरकार द्वारा गोवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कृत संकल्पित -देवासी

भीलवाड़ा। गोपालन एवं देवस्थान मंत्रीराज्य  ओटाराम देवासी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गोसंवर्धन एवं पशुपालन के लिए कई कदम उठाए गए हैं  । राज्य सरकार गोवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए हर समय तत्पर है ।  देवासी शनिवार को भीलवाड़ा के हलेड ग्राम में भारतीय सर्वधर्म गोभक्त सम्मेलन में मुख्य अतिथि के पद से संबोधित कर रहे थे । कार्यक्रम में सरकारी मुख्य सचेतक  कालूलाल गुर्जर , विधायक  विट्ठल शंकर अवस्थी,  सुवाणा की प्रधान  सरोज देवी गुर्जर तथा विभिन्न धर्मगुरु भी मंचासीन थे ।   देवासी ने कहा कि गो एवं गोवंश भारतीय ग्रामीण अर्थव्यवस्था के आधार हैं । गांव में गोवंश से आर्थिक संबल मिलता है तथा राज्य सरकार ने गोवंश के संवर्धन के लिए कई योजनाएं लागू की है। उन्होंने कहा कि गोवंश को बचाना तथा उनका संवर्धन हम सबके हित में है। गोवंश को किसी भी हालत में लावारिस न छोड़ा जाए।  गोवंश को पॉलिथीन से भी बचाना होगा। उन्होंने कहा कि सर्वधर्म गोभक्त सम्मेलन के माध्यम से अच्छा प्रयास किया गया है। ऎसे अच्छे कायोर्ं को और आगे बढ़ाया जाना चाहिए ।  देवासी ने देवनारायण मंदिर परिसर पहुंचने पर गौ माता की पूजा अर्चना कर उन्हें हरा चारा भी खिलाया। कार्यक्रम को सरकारी मुख्य सचेतक श्री कालूलाल गुर्जर तथा विधायक श्री विट्ठल शंकर अवस्थी ने भी संबोधित किया तथा गोवंश संवर्धन की आवश्यकता जताई । कार्यक्रम में गोरखपुर मठ के योगी देवनाथ महाराज , खंडेश्वरी जी महाराज, नाथद्वारा के गोस्वामी डाक्टर श्री वागीश कुमार , सूर्यप्रकाश धाम हरणी के श्यामसुंदरदास , हनुमान टेकरी छोटी हरिणी के महंत बनवारी शरण तथा गोभक्त हरि भोजा गुर्जर भी मंचासीन थे । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गोभक्त महिला पुरुष एवं  युवा जन उपस्थित थे।