Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सेवानिवृत सैनिक का शव गंदे नाले में मिलने से फैली सनसनी

खबर - पवन शर्मा
एसडीएम कार्यालय के पिछे स्थित गहरे नाले की है घटना 
सूरजगढ़-  उपखंड कार्यालय के नजदीक गंदे नाले में रविवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह नगपालिका के सफाई कर्मचारी गंदे नाली की सफाई कर रहे थे उसी दौरान उन्हें नाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा दिखा। सफाई कर्मचारियों ने चैयरमेन सुरेंद्र चेतीवाल को घटना की जानकारी दी। उसके बाद चैयरमेन चेतीवाल ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गंदे नाले से निकलाया तो शव की शिनाख्त अगवाना खुर्द के सेवानिवृत सैनिक रामकुमार जाट के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को जानकारी देकर शव को सरकारी अस्पताल में लेकर ले गए। अस्पताल में परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। एएसआई राजकुमार ने बताया कि घटना के संबंध में मृतक के पुत्र विजय सिंह ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसके पिता शनिवार को दवा लेने के लिए सूरजगढ़ आए थे। जो रात भर तक घर नहीं लौटे तो हम उनकी तलाश कर रहे थे।