Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सांसद संतोष अहलावत के प्रयास लाये रंग

खबर - पवन शर्मा
विधानसभा क्षेत्र में 11 नए ट्यूबवेलो की मिली मंजूरी 
सूरजगढ़-  क्षेत्रीय नेता व झुंझुनू सांसद संतोष अहलावत की मेहनत आखिरकार एक बार फिर रंग लाई है जिसमे सरकार ने पेयजल की किल्लत से जूझ रहे क्षेत्रवासियों को 11 नए ट्यूबवेल मंजूरी प्रदान कर राहत दी है। सांसद पीआरओ अजय लुणायच ने जानकारी देते हुए बताया की सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र डार्क जोन होने  कारण यहां के वाशिंदों को पेयजल की काफी किल्लत हो रही थी। इसको लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने सांसद संतोष अहलावत से मुलाकात कर उन्हें पेयजल की समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग की। विधानसभा क्षेत्र के लोगो की समस्याओ को देखते हुए सांसद संतोष अहलावत ने  सीएम वसुंधरा राजे और जल संशाधन मंत्री से मिलकर यहां नए कूंए बनवाने के प्रस्ताव दिए थे। जिनमे से 11 कुंओ  मंजूरी राज्य सरकार कि ओर से मिल गई है। लुणायच ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के  मेघपुर ,पाथड़ोली ,बड़बड़ ,भोपालपुरा ,बुहाना ,सिंघाना ,पिठौला ,सहड़ का बास -पचेरी कलां ,खांदवा व दो अन्य  स्थानों पर ट्यूबवेल की मंजूरी दी है। शेष रहे कूओ की मंजूरी भी सरकार द्वारा जल्द मिलने की संभावना  जताई है।