खबर - जगत जोशी
रावतसर:- स्थानीय ब्लाॅक काग्रेंस कमेटी की मासिक बैठक आगामी मंगलवार को गन्धेली गांव मे ब्लाॅक अध्यक्ष राम स्वरूप शर्मा की अध्यक्षता मे आयोजित की जायेगी। ब्लाॅक काग्रेंस कमेटी के प्रैस प्रवक्ता महेन्द्र सांगवाल ने प्रेस विज्ञप्ती जारी कर बताया कि आगामी मंगलवार 25 अप्रेल को गन्धेली के सामुदायिक भवन मे सुबह दस बजे ब्लाॅक काग्रेेंस कमेटी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया है इस बैठक मे पीसीसी उपाध्यक्ष भरतराम मेघवाल ,ब्लाॅक प्रभारी जयदेव भिडासरा, प्रभारी रणजीत लुहारिया सहित अनेको अध्यक्ष व पदाधिकारी भाग लेगें।