बूंदी। खादी ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष श्री शंभूदयाल बडगूजर ने कहा कि राजस्थान पहला प्रदेश है, जहां हस्तचलित चरखे के स्थान पर सोलर चरखा उपयोग में लाया जा रहा है। दौसा जिले के क्षेत्रीय खादी ग्रामोद्योग की कातिनों ने यह अभिनव प्रयोग किया है। उन्होंने बताया कि यह सोलर चरखा 25 प्रतिशत की सबसिडी पर देना प्रारंभ भी किया गया है। इस अभिनव नवाचार का उल्लेख प्रधानमंत्री ने मन की बात में किया था। बडगूजर गुरुवार को बूंदी सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्हाेंंने कहा कि कुम्हारी का कार्य करने के लिए निःशुल्क इलेट्रानिक चाक उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इसकी शुरूआत दौसा जिले से की गई है। इससे अब उनकी आमदनी में बढ़ोतरी हो सकेगी। प्रदेश में खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने एवं युवाओं को खादी से जोड़कर रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से 200 सेल्स आउटलेट्स स्थापित करने की योजना है। फ्रेंचाईजी के रूप में 200 आउटलेट्स की स्थापना से प्रदेश के 500 युवाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही खादी उत्पादों की बिक्री एवं रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। खादी ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजना में खादी कताई बुनवाई को शामिल करने का प्रस्ताव मंजूरी के लिए खादी ग्रामोद्योग आयोग भिजवाया गया है। उन्होंने बताया कि नवाचार के रूप में इस बार अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगा किटों का वितरण भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बूंदी जिले में सौ बेरोजगार महिलाओं को सिलाई, बुनाई, कढ़ाई एवं सौ बेरोजगार युवाओं को मोबाइल, कम्प्यूटर एवं मोटरबाइक आदि का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत इन बेरोजगार महिलाओं एवं युवाओं को ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार स्थापित करने के लिए 35 प्रतिशत तथा शहरी क्षेत्र में 25 प्रतिशत सबसिडी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में कई कल्याणकारी योजनाओं का बेहतर संचालन कर आमजन को लाभ पहुंचाकर राहत प्रदान की है। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के जरिए इलाज की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। इसके अलावा जल संरक्षण की दिशा में शुरू किया गया मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान देशभर में अपने आप में अनूठी पहल है। इस अवसर पर बूंदी विधायक अशोक, महिपत सिंह हाडा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भगवान लाडला, सुरेश अग्रवाल, महावीर खंगार आदि मौजूद रहे।
- Home-icon
- Rajasthan
- _Division संभाग
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Politics
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel
- Crime News