खबर - हर्ष स्वामी
खेतडी। खेतडी पुलिस ने गार्डो को बंधक बनाकर तार लूट कर ले जाने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि सरदारपुरा के ढाणी ढीमा में स्क्ूल के पास बडी लाइन के तारों का स्टोर था जिसके दो गार्डो को बंधक बनाकर छह फरवरी को दो बंडल तार करीब एक टन एल्यूमिनियम के लूट कर ले गए थे। इस संबंध में पुलिस ने ठेकेदार दलीपसिंह जाट की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र गुप्ता के निर्देश पर एक टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गहनता से तलाश कर गावडी निवासी कानाराम सैनी, ढाणी बाब सिंह तन खादरा निवासी सुनिल सैनी उर्फ जालिम, संदीप उर्फ लालचंद निवासी पचलंगी को दबिश देकर अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर काम ली गई पीकअप को भी जब्त कर लिया।थानाधिकारी ने बताया कि आरोपित कई अन्य मामलों में वाछित है। आरोपियों ने नीमकाथाना व अन्य स्थानों पर भी वारदातें करना कबूल की है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों से गहनता से पुछताछ की जा रही है ताकि ओर भी वारदातें खुलने की संभावना है।
ये थे टीम में शामिल
लूट के मामलों के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाधिकारी हरदयाल सिंह के नेृतत्व में टीम का गठन किया। टीम में बबाई चौकी प्रभारी बलवान सिंह, कांस्टेबल राजेश कुमार, सुमेर, कमलेश आदि शामिल थे।
खेतडी। खेतडी पुलिस ने गार्डो को बंधक बनाकर तार लूट कर ले जाने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि सरदारपुरा के ढाणी ढीमा में स्क्ूल के पास बडी लाइन के तारों का स्टोर था जिसके दो गार्डो को बंधक बनाकर छह फरवरी को दो बंडल तार करीब एक टन एल्यूमिनियम के लूट कर ले गए थे। इस संबंध में पुलिस ने ठेकेदार दलीपसिंह जाट की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र गुप्ता के निर्देश पर एक टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गहनता से तलाश कर गावडी निवासी कानाराम सैनी, ढाणी बाब सिंह तन खादरा निवासी सुनिल सैनी उर्फ जालिम, संदीप उर्फ लालचंद निवासी पचलंगी को दबिश देकर अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर काम ली गई पीकअप को भी जब्त कर लिया।थानाधिकारी ने बताया कि आरोपित कई अन्य मामलों में वाछित है। आरोपियों ने नीमकाथाना व अन्य स्थानों पर भी वारदातें करना कबूल की है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों से गहनता से पुछताछ की जा रही है ताकि ओर भी वारदातें खुलने की संभावना है।
ये थे टीम में शामिल
लूट के मामलों के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाधिकारी हरदयाल सिंह के नेृतत्व में टीम का गठन किया। टीम में बबाई चौकी प्रभारी बलवान सिंह, कांस्टेबल राजेश कुमार, सुमेर, कमलेश आदि शामिल थे।