Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आज के युवा भुलते जा रहे है मोबाइल की वजह से दिन प्रतिदिन अपनी संस्कृति और संस्कार - डॉ.राजकुमार शर्मा

नवलगढ -नवलड़ी रोहिड़ा वाली ढाणी मे यूथ क्लब के तत्वाधान मे रात्रि कालीन वालीबाॅल प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नवलगढ विधायक डॉ.राजकुमार शर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथी रामुराम सैनी, पूर्व एटीओ मदनलाल सैनी रहे एवं अध्यक्षता शैतान सिंह ने की। विधायक ने युवाओं से आह्वान किया की वे मोबाइल में अपना ज्यादा समय खराब नहीं करे ओर मैदान पर खेले ताकि शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी हो। मोबाइल की वजह से आज के युवा अपनी संस्कृति और संस्कार दिन प्रतिदिन भुलते जा रहे है। कोई भी व्यक्ति प्रधानमंत्री जी तक की गलत तरीके से बनी फोटो डाल रहा है । ये अपने संस्कार नहीं है । युवाओं के लिए खेलो की हर मदद उनके लिए होती रहेगी। समारोह के इस मौके पर दयाशंकर सैनी, दुर्गाप्रसाद, गोपाल, एडवोकेट महेन्द्र, पंच प्रकाश, कैलाश, सुरेश, राजेन्द्र एवं योगेश सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे । प्रतियोगिता के आयोजन कर्ता सुनील कुमार सैनी, भुपेन्द्र, कृष्ण ने अतिथितो का आभार जताया। मंच का संचालन सुभाष सैनी ने किया।