खबर - जगत जोशी
रावतसर:- कस्बे के वार्ड 3 निवासी एक जने ने अदालत मे पेश होकर अपनी भाभी व उसके परिजनो के खिलाफ रिहायशी मकान पर कब्जा करने व मकान मे रखा सामान चोरी करने के आरोप मे मुकदमा दर्ज करवाया है। अदालत से प्राप्त इस्तगासे मे वार्ड के तेजपाल सोनी पुत्र सोहन लाल सोनी ने आरोप लगाया है कि वार्ड तीन मे 50 गुणा 55 साईज का रिहायशी मकान है जिसके पूर्वी भाग मे उसके बडे़ भाई मैनपाल का मकान है दोनो मकानो के बीच मे सयुक्त गेट रखा हुआ है। उसने अपने मकान मे अपना सामान रखा हुआ था व मकान मे बिजली फिटिंग का कार्य चल रहा था। गत 10 मार्च को वार्ड तीन निवासी मैनपाल सोनी की पत्नी सुचित्रा व हनुमान उर्फ नत्थूराम पुत्र भैराराम सोनी निवासी चक 4-5 एनडब्ल्यूडी ने उसके मकान मे काम कर रहे मिस्त्रीयो को भगा कर सामाना चैरी कर लिया व मकान पर कब्जा कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई छोटूराम तिवाड़ी को सौपी है।