खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । छतीशगढ
के सुकमा जिले में सोमवार को नक्सली हमले में शहीद हुए 26 सीआरपीएफ
के जवानो को सांसद संतोष अहलावत के नेतृत्व भाजपाइयों व स्थानीय लोगो ने
श्रद्धांजली दी। सांसद कार्यालय में सांसद संतोष अहलावत के नेतृत्व में
कैंडल जलाकर उन्हें इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष नरेश वर्मा ,पार्षद राकेश नांदवाला , पूर्व रामस्वरूप जांगिड़ ,भाजपा
मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान ,संतोष कुमावत ,संतोष शिवानीवाल ,अजय लुणायच,
डॉ महावीर सिंह ,निहालसिंह , राजपाल काजला,सजन जांगिड़ ,मनीष टेलर ,विष्णु
गुप्ता ,हरीश धिंधवाल , विनोद ,सुरेश सैनी सहित अन्य लोग मौजूद थे।