Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

युपी के उपमुख्यमंत्री से की मूर्ति चोरी प्रकरण के खुलासे की मांग

खबर - राजकुमार चोटिया
सुजानगढ़ -
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के सालासर आगमन पर ज्ञापन सौंपकर लक्ष्मीनाथ मन्दिर में हुई मूर्ति चोरी प्रकरण का खुलासा करने की मांग की। विप्र फाउण्डेशन के तहसील अध्यक्ष पुजारी लक्ष्मीकान्त मिश्रा, पुजारी विजयशंकर मिश्रा, विकास शर्मा, अनूप झिकनाडिय़ा ने उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को ज्ञापन सौंपकर बताया कि 18 दिसम्बर 2014 को लक्ष्मीनाथ मन्दिर से भगवान लक्ष्मीनाथ की अष्टधातू की प्रतिमा सहित चार दुर्लभ मूर्तियां चोरी हो गई थी। जिनकी अभी बरामदगी नहीं हुई है और न ही चोरी के बारे में किसी प्रकार का पता पुलिस लगा पाई है। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने राज्य सरकार के राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्राधिकारण अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत को सौंप दिया। जिस पर लखावत पुलिस उपाधीक्षक सुखविन्द्रपालसिंह को ज्ञापन के कागज सौंपते हुए प्रकरण की जांच में तेजी लाने के निर्देश दिये। ज्ञात रहे कि मन्दिर से मूर्ति चोरी हुए करीब 28 माह का समय बीत चूका है, लेकिन पुलिस को अभी तक किसी प्रकार की सफलता नहीं मिली है।