Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ऐसा क्या बोला एसडीएम ने , जो उनका निंदा प्रस्ताव पारित हुआ

खबर - राजकुमार चोटिया 
अशोभनीय व्यवहार को लेकर एसडीएम के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव पारित
सुजानगढ़ -
अभिभाषक संघ ने उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव पारित करते हुए उपखण्ड कार्यालय के कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है। प्रकरणानुसार सोमवार को एड. रमेश बिस्सू व एड. बुद्धिप्रकाश प्रजापत उपखण्ड अधिकारी के समक्ष किसी फाइल पर बहस कर रहे थे। उस समय एड. श्यामसुन्दर खण्डेलवाल भी वहां पर उपस्थित थे। इस दौरान किसी कारणवश एड. बुद्धिप्रकाश प्रजापत बाहर आये।  तब एसडीएम अजय आर्य ने एड. रमेश बिस्सू को गेट आऊट कहा। इस पर एड. बिस्सू ने कहा कि आप एसडीएम हैं, आपको इस प्रकार का व्यवहार शोभा नहीं देता है। इस पर एसडीएम ने चुटकी बजाकर कहा गेट आऊट। उपखण्ड अधिकारी के अशोभनीय व्यवहार जिसके विरोध में मंगलवार को अभिभाषक संघ की बैठक अध्यक्ष विजेन्द्रसिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उपखण्ड अधिकारी के व्यवहार से अधिवक्ताओं के सम्मान को ठेस पंहूचाने पर उपखण्ड कार्यालय के कार्य का बहिष्कार करने एवं एसडीएम के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव पारित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक के पश्चात अधिवक्ताओं ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर एड. रामसिंह, हरिशचन्द्र पारीक, अशोक कुमार पारीक, मोहनलाल बिस्सू, गोवर्धनलाल चौधरी, बनवारीलाल बिजारणियां, कैलाश गुलेरिया, रणजीत भारी, करणीदान चारण, सलीम खान, मो. दयान, दिनेश दाधीच, हेमन्त शर्मा सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित थे।