Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कलक्टर साहब नवलगढ़वासियों की पुकार सुनेंगे या आंदोलन करना पड़ेगा


नवलगढ़ - आजकल शहर में बस एक ही चर्चा  है कचरे की।  जहा देखो वही लोग कचरे की बात करते नजर आतें है। कुछ दिनों पहले जहां कचरा पड़ता था वहां के लोगो ने इसका विरोध किया और धरने पर बैठ  गए।  दो दिन  आदरणीय कलक्टर महोदय ने धरनार्थियों को बुलाया और कहा की वहां कचरा नहीं गिरेगा।  लेकिन कचरा कहाँ गिरेगा ये नहीं बताया। नवलगढ़ में कचरा डालने की कोई भी जगह नहीं है जो थी वो कलक्टर साहब बंद करवा दी।  फिर जब एक हल निकाला की किसी जगह कचरा इकट्ठा हो और उसे डम्फर से उठा कर कही दूर भेजा जाये। लेकिन इसमें भी समस्या कचरा कहा इकट्ठा करें।  इसके लिए भगत वाला जोहड़ चिन्हित किया गया लेकिन वहां के वाशिंदो ने भी धरना  दे दिया की यहाँ कचरा डालने नहीं देंगे।  लेकिन नगरपालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी , नायब तहसीलदार , अधिशाषी अधिकारी अनीता खीचड़ ,नवलगढ़ थानाधिकारी नवलकिशोर मीणा के समझने धरनार्थियों ने  धरना समाप्त किया और 2 मई तक का समय दिया है अगर नहीं हुआ तो  फिर धरना । बात भी सही है कलक्टर महोदय को इस और ध्यान देना चाहिए।  और इस तरह कचरा उठाना कब तक होगा।  एक स्थायी समाधान भी जरुरी है।  नवलगढ़ को समाधान चाहिए।