खबर - लक्की अग्रवाल
चार दिन से लगातार जारी महिलाओं का विरोध
श्रीमाधोपुर। कस्बे के ग्राम कंचनपुर में शराब ठेके के विरोध में बैठी महिलाओं ने सरपंच सुमन देवी के नेतृत्व में शराब ठेके के बाहर डॉ.भीमराव अम्बेडकर के छाया चित्र पर पुष्पाहार पहनाकर जंयती मनाई और सांयकाल में दिनभर से चौथ का उपवास कर रखी महिलाओं ने रात्रि में शराब ठेके के बाहर ही खाना बनाकर चांद को भोग लगा उपवास खोला। शुक्रवार को भी शराब ठेके के सामने महिलाओं ने टेन्ट लगाकर धरना जारी रखा। जानकारी के अनुसार कंचनपुर श्रीमाधोपुर मार्ग पर एक निजी शिक्षण संस्थान के पास आबादी क्षेत्र में शराब का ठेका संचालित कर दिया जिसके बाद मंगलवार से महिलाओं द्वारा शराब ठेके के विरोध में आ गई है ओर चौथे दिन भी महिलाओं ने शराब की दुकान के सामने डेरा डाले रही। महिलाओं के लगातार विरोध के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं निकला। महिलाओं के लगातार विरोध के बाद जिला आबकारी व स्थानीय अधिकारियों ने महिलाओं से समझाईश का प्रायस किया और शराब ठेके को अन्यत्र संचालित करवाने के लिए समय मांगा लेकिन महिलाएं शराब ठेके को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग पर ही अड़ी रही। शुक्रवार को एक जयंती समारोह में आये खादी ग्रामोधोग बोर्ड अध्यक्ष शिंभुदयाल बडगुर्र्जर तथा स्थानीय विधायक झाबरसिंह खर्रा को भी महिलाओं ने सरपंच सुमन देवी के नेतृत्व में शराब ठेके को हटाने की मांग का ज्ञापन दिया। जिस परबडगुर्र्जर व विधायक ने मामले में तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया। धरने के चौथे दिन भी महिलाएं शराब ठेके के बाहर चुल्हा जलाकर खाना पकाया और रात्रि में सोने के बिस्तर लगाकर सम्पूर्ण रात्रि शराब ठेके के बाहर पहरा देती रही।
चार दिन से लगातार जारी महिलाओं का विरोध
श्रीमाधोपुर। कस्बे के ग्राम कंचनपुर में शराब ठेके के विरोध में बैठी महिलाओं ने सरपंच सुमन देवी के नेतृत्व में शराब ठेके के बाहर डॉ.भीमराव अम्बेडकर के छाया चित्र पर पुष्पाहार पहनाकर जंयती मनाई और सांयकाल में दिनभर से चौथ का उपवास कर रखी महिलाओं ने रात्रि में शराब ठेके के बाहर ही खाना बनाकर चांद को भोग लगा उपवास खोला। शुक्रवार को भी शराब ठेके के सामने महिलाओं ने टेन्ट लगाकर धरना जारी रखा। जानकारी के अनुसार कंचनपुर श्रीमाधोपुर मार्ग पर एक निजी शिक्षण संस्थान के पास आबादी क्षेत्र में शराब का ठेका संचालित कर दिया जिसके बाद मंगलवार से महिलाओं द्वारा शराब ठेके के विरोध में आ गई है ओर चौथे दिन भी महिलाओं ने शराब की दुकान के सामने डेरा डाले रही। महिलाओं के लगातार विरोध के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं निकला। महिलाओं के लगातार विरोध के बाद जिला आबकारी व स्थानीय अधिकारियों ने महिलाओं से समझाईश का प्रायस किया और शराब ठेके को अन्यत्र संचालित करवाने के लिए समय मांगा लेकिन महिलाएं शराब ठेके को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग पर ही अड़ी रही। शुक्रवार को एक जयंती समारोह में आये खादी ग्रामोधोग बोर्ड अध्यक्ष शिंभुदयाल बडगुर्र्जर तथा स्थानीय विधायक झाबरसिंह खर्रा को भी महिलाओं ने सरपंच सुमन देवी के नेतृत्व में शराब ठेके को हटाने की मांग का ज्ञापन दिया। जिस परबडगुर्र्जर व विधायक ने मामले में तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया। धरने के चौथे दिन भी महिलाएं शराब ठेके के बाहर चुल्हा जलाकर खाना पकाया और रात्रि में सोने के बिस्तर लगाकर सम्पूर्ण रात्रि शराब ठेके के बाहर पहरा देती रही।