खबर - जगत जोशी
रावतसरः- स्थानीय ब्राह्मण नवयुवक समिति की ओर से आगामी 28 अप्रेल को भगवान परशुराम जयतिं धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है इस सम्बन्ध मे कार्यक्रम की पूर्व तैयारीयो को लेकर रविवार को वार्ड 6 स्थित ब्राह्मण धर्मशाला मे समिति अध्यक्ष छगन लाल जोशी की अध्यक्षता मे एक बैठक का आयेाजन किया गया। बैठक मे परशुराम जयंितं मे होने वाले सभी कार्यक्रमो के बारे मे विस्तार से चर्चा की गयी। अध्यक्ष छगनलाल जोशी ने बैठक मे बताया कि 28 अप्रेल को भगवान परशुराम जयंितं के अवसर पर परशुराम वाटिका से विशाल शोभा यात्रा निकाली जायेगी जो परशुराम वाटिका से शुरू हो कर कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस ब्राह्मण धर्मशाला पहुचेगी । ब्राह्मण धर्मशाला मे शौभा यात्रा का समापन कर एक विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह व सहभोज के कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमे समाज की विभिन्न प्रतिभाओ को सम्मानित किया जायेगा। उन्होने बताया कि समाज मे कक्षा 10 व 12वी बोर्ड तथा ग्रेजुऐशन मे 70 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने वाले मेधावी बच्चो को समाज की और से सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा एक मई 16 के बाद राजकीय सेवा मे चयनित होने वाले समाज के ,विभिन्न खेलो मे समाज व देश का नाम रोशन करने वाले, स्काउट व गाईड मे राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय स्तर पर या राष्ट्रपति राज्यपास से सम्मानित प्रतिभाओ को ,समाज के वरिष्ठ नागरिको को समिति की और से सम्मानित किया जायेगा। बैठक मे बनवारी लाल दायमा, सुरेन्द्र पुरोहित, मदन लाल सिकरीया, गौरी शंकर पटवारी, शिवरतन पारिक, मांगी लाल शर्मा, रामनिवास शर्मा, सत्यनारायण पारिक, डाॅ0 बंशीधर शर्मा, विनोद पचारिया, विनोद उपाध्याय सहित समाज के अनेको विप्रजन व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।