खबर - पवन शर्मा
अनाज मंडी परिसर में लकड़ी से बनी दुकानों में लगी भीषण आग
आगजनी में लकड़ी के दर्जन भर खोखे लाखों का माल समेत जलकर हुए राख
विधुत विभाग का एक ट्रांसफार्मर भी चढ़ा आगजनी की चपेट में
सूरजगढ़- कस्बे
की अनाज मंडी में बीती रात आगजनी की घटना में दर्जन भर लकड़ी की दुकाने
लाखो के माल समेत जलकर खाक हो गई। हालाँकि आगजनी में किसी प्रकार की जान
-माल का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन यहां पर खोखे में छोटे-मोटा व्यापार कर
परिवार का पेट पालने वाले व्यक्तियों पर रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया। जानकारी
के अनुसार अनाज मंडी चौक में बनी लकड़ी की एक दुकान पर अज्ञात कारणों से आग
लग गई जिसमे दुकान में मौजूद गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग ने विकराल
रूप ले लिया और पास में बनी अन्य लकड़ियों की दुकानों को भी अपने चपेट में
ले लिया। आगजनी में दुकानों के पास लगा विधुत ट्रांसफार्मर भी धू धू कर
जलने लगा। आगजनी की घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और प्रशासन को
सूचित कर स्थानीय व्यापारी व धाकड़ मंडल के युवाओ ने अपने स्तर पर
बाल्टियों व पानी के निजी टेंकरो से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर
दिया।
प्रशासन भी पहुंचा मौके पर
आगजनी
की सूचना पर रात्री को ही तहसीलदार मांगेराम पूनिया ,चिड़ावा तहसीलदार
बृजेश गोयल ,थानाधिकारी राममनोहर सिंह व पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र चेतीवाल भी
अपने मातहतों के साथ मौके पर पहुँच कर स्थिति का जायजा लेकर आग बुझाने के
प्रयास शुरू करवाए।
फायर बिग्रेड की गाड़िया देरी से पहुंची
मंडी
परिसर में हुई इस भीषण आगजनी की घटना पर फायर बिग्रेड की गाड़ियों के देरी
से पहुँचने पर भी स्थानीय लोगो में काफी रोष देखा गया। कस्बे के निकटवर्ती
पिलानी और चिड़ावा में दमकल की गाड़िया मौजूद रहती है लेकिन घटना के बाद
तहसीलदार मांगेराम पूनिया और थानाधिकारी राममनोहर ने दोनों ही जगह की फायर
बिग्रेड की गाड़ियों को घटना की जानकारी दी। जहां पिलानी की फायर बिग्रेड
तो ख़राब पड़ी मिली वही चिड़ावा की फायर बिग्रेड की गाडी को भी 12-13 किमी की
दूरी का सफर तय करने में करने में डेढ़ से दो घंटे लग गए। जब तक फायर
बिग्रेड की गाड़ी पहुंची तब तक स्थानीय प्रशासन व मंडी के युवाओं ने निजी
टेंकरों व बाल्टियों से जल का छिड़काव कर आधी से अधिक आग पर काबू पा लिया
था। घटना के डेड -दो घंटे बीतने के बाद चिड़ावा की फायर बिग्रेड की गाडी
मौके पर आई तो स्थानीय लोगो ने एक बार तो इसका विरोध शुरू कर दिया। बाद में
घटना स्थल पर मौके पर मौजूद मौजिज लोगो की समझाहिश के बाद वे शांत हुए।
फिर चिड़ावा के साथ साथ खेतड़ी व झुंझुनू से आई चार दमकल की गाड़ियों ने करीब
चार घंटे की मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया।
विधुत विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
आगजनी
की घटना के बाद पीड़ित दुकानदारों ने विधुत विभाग को हादसे का जिम्मेदार
बताते हुए कहा की विभाग की लापरवाही के कारण उनके परिवार के भूखे मरने की
नौबत आ गई है। दुकानदारों ने बताया की उनके दुकानों के पास लगे
ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट के कारण उठी चिंगारी ने एक दुकान को अपने
लपेटे में ले लिया। इन दुकानों में मौजूद सिलेंडरों के बलास्ट हो जाने के
कारण आग ने विकराल रूप धारण कर उनका सब कुछ तबाह कर दिया।
जन प्रतिनिधियों ने की पीड़ितों से मुलाकात
आगजनी
की घटना के बाद विधायक श्रवण कुमार और भाजपा नेता व सांसद प्रतिनिधि
सुरेंद्र अहलावत ने आगजनी के पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात कर उन्हें पूरा
सहयोग देने का आश्वाशन दिया। जनप्रतिनिधियों ने विभाग के चीफ इंजिनियर से
वार्ता कर पीड़ित दुकानदारों को उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया। इस मौके
पर नगरपालिका उपाध्यक्ष राजकुमार गोदारा ,पार्षद महावीर सैनी ,खाद्य
व्यापार संघ अध्यक्ष श्रीकिशन बिलोटिया ,बृजलाल गाड़ोदिया ,नरेश नूनिया
,मनोज जिंदल समेत अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे।