Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

2726 में से 2040 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

खबर - राजकुमार चोटिया
सुजानगढ़ -
आरपीएससी द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक माध्यमिक शिक्षा भर्ती परीक्षा शहर के आठ परीक्षा केंद्रो पर शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। अतिरिक्त समन्वयक अजय आर्य ने बताया कि परीक्षा में कुल 2726 परीक्षार्थियों में से 2040 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी,  जबकि 686 रहे अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान तहसीलदार सुशील कुमार, एसडीएम अजय आर्य के सानिध्य में अलग- अलग टीमों ने परीक्षा केंद्रो की जांच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।