Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एटीएम बदलकर रूप्ये निकालने के आरोप मे दो के खिलाफ मामला दर्ज

खबर - जगत जोशी
रावतसर:- निकटवर्ती ग्राम मलकासर निवासी एक जने का एटीएम बदलकर रूप्ये निकालने के आरोप मे अदालत से प्राप्त इस्तगासे के आधार पर एक अज्ञात व्यक्ति सहित दो जनो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया  है। इस्तगाते के अनुसार परिवादी रामकुमार पुत्र उमाराम निवासी मलकासर तहसील रावतसर ने बताया कि गत 13 अप्रेल को वह घरेलू समान की आवश्यकता के लिए मेगा हाईवे सरदारशहर रोड़ स्थित एसबीबीजे बैंक की स्थानीय शाखा के एटीएम से रूप्ये निकलाने के लिए गया वहां पर पहले से एक अज्ञात व्यक्ति खड़ा थां। जिसने रूप्ये निकालने का झांसा देकर परिवादी का एटीएम लेकर बदल दिया और एटीएम मे तकनिकी खराबी होने का बता कर वहंा से चला गया। थोड़ी देर बाद परिवादी के मौबाईल पर मैसेज आया  कि उसके खाते से 25 हजार रूप्ये नगद व 26 हजार रूप्ये खाता खं0 0020261099660 मे ट्रांसफर किये गये है। इस पर परिवादी एसबीबीजे बैंक मे जाकर शाखा प्रबंधक को उक्त मैसेज के बारे मे बताया तो पता चला कि उसका एटीएम बदल दिया गया है। इस पर उक्त खाता खं0 के बारे मे जानकारी लेने पर पता चला की उक्त खाता पंजाब के पटियाला जिले के बनवाला निवासी अमनदीप पुत्र करपाल सिंह का है। इस पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति व अमनदीप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई को सौपी है।।