खबर - अरुण मूंड
झुंझुनू, । जिले के प्रभारी सचिव संदीप वर्मा ने कहा है कि 11 मई से शुरू हो रहे मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण शिविर के तहत लोगों को उनकी जमीन के पट्टे देने के साथ-साथ अन्य 29 तरह के कार्य संपादित किए जाएंगे। वर्मा ने कहा कि ऐसे विशेष शिविरों में लोगों को शुल्क और नियमों में रियायत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आमतौर पर पट्टे की प्रक्रिया 7 दिवस की होती है, परन्तु इस शिविर में यह तीन नि की रखी गई है, वहीं शुल्क में भी लोगों को काफी राहत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 11 मई को शाम 4 बजे सम्पूर्ण राजस्थान में एक साथ पट्टे का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार की अति आवश्यकता है, जिससे पात्र व्यित इसका लाभ प्राप्त कर सकें। प्रभारी सचिव ने बैठक के दौरान मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान, ओ.डी.एफ., नरेगा, सांसद आदर्श गांव, एम.पी. तथा एम.एल.ए. कोटे, गुरू गोवलकर योजना, आवासीय योजना, पट्टा वितरण अभियान, स्मार्ट विलेज योजना पर चर्चा कर उनकी प्रगति जानी। इस दौरान जिला कलेटर प्रदीप कुमार बोरड ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे पट्टा वितरण एवं भू खण्ड आवंटन शिविरों की प्रगति से भी प्रभारी सचिव को आवगत करवाया।
झुंझुनू, । जिले के प्रभारी सचिव संदीप वर्मा ने कहा है कि 11 मई से शुरू हो रहे मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण शिविर के तहत लोगों को उनकी जमीन के पट्टे देने के साथ-साथ अन्य 29 तरह के कार्य संपादित किए जाएंगे। वर्मा ने कहा कि ऐसे विशेष शिविरों में लोगों को शुल्क और नियमों में रियायत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आमतौर पर पट्टे की प्रक्रिया 7 दिवस की होती है, परन्तु इस शिविर में यह तीन नि की रखी गई है, वहीं शुल्क में भी लोगों को काफी राहत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 11 मई को शाम 4 बजे सम्पूर्ण राजस्थान में एक साथ पट्टे का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार की अति आवश्यकता है, जिससे पात्र व्यित इसका लाभ प्राप्त कर सकें। प्रभारी सचिव ने बैठक के दौरान मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान, ओ.डी.एफ., नरेगा, सांसद आदर्श गांव, एम.पी. तथा एम.एल.ए. कोटे, गुरू गोवलकर योजना, आवासीय योजना, पट्टा वितरण अभियान, स्मार्ट विलेज योजना पर चर्चा कर उनकी प्रगति जानी। इस दौरान जिला कलेटर प्रदीप कुमार बोरड ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे पट्टा वितरण एवं भू खण्ड आवंटन शिविरों की प्रगति से भी प्रभारी सचिव को आवगत करवाया।