Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गंदी राजनीति के फैर में फंस रहा नवलगढ शहर- ढाका

नवलगढ़ । कस्बे में कचरा निस्तारण की समस्या को लेकर चल रहे विवाद में प्रधान गजाधर ढाका ने कहा है कि  प्रशासन आमजन की आवाज को दबाने का जो प्रयास कर रहा है। उसको कतई भी बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होने कहा है कि  नवलगढ़ क्षेत्र का विकास और शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाना ही उनकी पहली प्राथमिकता है। जो नवलगढ़ शहर सेठो व भामाशाहों के नाम से पूरे देशभर में जाना जाता है।उसमें अब कुछ लोग अपने स्वार्थ की राजनीति के लिए आमजन के
भविष्य के साथ खिलावाड़ कर रहे है। जो बेहद निंदनीय है। अगर नवलगढ़ का कचरा कही गिरेगा तो वो नवलगढ़ के बाहर ही गिरेगा और प्रशासन जिस डंपिंग सिस्टम की बात कह रहा है वो भी नवलगढ़ से बाहर ही लगेगा। कचरे को ना तो भगतों के जोहड़ में और ना ही बस डिपों के पास डालने दिया जाएगा।
प्रधान ने कहा है कि कुछ दिनो पहले ही माननीय कलक्टर महोदय की ओर से दिए गए आश्वासन के बाद अब फिर से वही हालात प्रशासन की ओर से बनाए गए है और  वहां ही कचरा डालने का षडयंत्र रचा जा रहा है। प्रशासन के इन मंसूबों को कभी भी पूरा नही होने दिया जाएगा।
आखिर प्रशासन की ओर से कचरे की समस्या का स्थायी समाधान क्यो नही किया जा रहा है? ये भी सोचनीय है ।
मनमानी और गंदी राजनीति के चक्कर में हमारा नवलगढ़ रोज पिसता जा रहा है। आखिर ये कब तक चलेगा ?
सुनने में तो ये भी आया है कि  जिस भूमि  पर कचरा डालने व कचरा निस्तारण का सयंत्र लगाने का प्रयास किया जा रहा है। वह उक्त भूमि राजकीय महाविद्यालय के लिए आवंटित की जा चुकी है। ऐसा करके प्रशासन युवाओं के भविष्य के साथ क्यों खिलवाड़ कर रहा है।  उक्त कचरे के चक्कर में ही प्रशासन अब कॉलेज भवन निर्माण के लिए आवंटन की बात को  अब नकार रहा है। जबकि प्रशासन अगर पहल करे तो भामाशाह यहां कॉलेज भवन बनाने के लिए भी तैयार है।
उधर, प्रशासन की ओर आमजन की मांग को गंभीरता से नही लेने पर प्रधान ढाका ने चेतावनी दी है कि अगर सोमवार तक इस मामले में प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई कर मामले का निस्तारण नही किया गया तो सोमवार को आंदोलन को और अधिक उग्र करते करते हुए हजारों लोगेां के साथ प्रशासनिक अधिकारियों व नगर पालिका का घेराव किया जाएगा।इस मोके पर आज पार्षद हितेश थोरी कारी सरपंच व् सरपंच फॉर्म के अध्य्क्ष धर्मवीर सिंह माठ सुभीता सीगड़ हरिसिंह जाखड़ पार्षद जयप्रकाश सैनी बीरबल सिंह सुभाषचंद्र विजेंदर गिल नागरमल सुरेश झाझड़िया आदि मौजूद थे