Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मधु मक्खियो के हमले से पांच घायल एक रैफर

खबर - लक्की अग्रवाल
श्रीमाधोपुर।
खण्डेला इलाके के पुजारीकाबास के दूलथाना ग्राम में बुधवार शाम मधुमक्खियो के काटने से दो बच्चो सहित पांच जने घायल हो गये जिनमें से एक को जयपुर रैफर किया गया है। दुलथाना निवासी सुभाष गुर्जर ने बताया कि परविार के लोग शादी समारोह होने से खाना खाकर लोट रहे थे तभी रास्ते में २२ वर्षीय चम्पा देवी, २३ वर्षीय अन्जु देवी, २५ वर्षीय बनारसी देवी, एक वर्षीय सुमन व चार वर्षीय प्रियांशु पर मधु मक्खियो ने हमला कर दिया। जिनको निजी वाहन से श्रीमाधोपुर सीएचसी लाया गया जहां से बनारसी देवी की हालत गंभीर होने पर जयपुर रैफर किया गया है।