Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हरियाणा के दादरी से चोरी की बोलेरो गाड़ी हुई बरामद

खबर - पवन शर्मा
14 अप्रेल को झुंझुनूं के हाऊसिंग बोर्ड से हुई थी चोरी 
झुंझुनूं के एडवोकेट विजय सिंह की चोरी हुई थी गाड़ी  
सूरजगढ़ । थाना क्षेत्र में पिछले कुछ माह से हो रही हो रही चोरियों के मामले में अब उम्मीद की किरण दिखाई देने लगी है। रविवार को पुलिस ने हरियाणा के दादरी से झुंझुनू के कोतवाली थाना इलाके से चुराई गई बोलेरो गाडी  बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। एएसआई राजकुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले भर में पिछले कुछ माह से हो रही वाहन चोरी समेत अन्य चोरियों की वारदातों की   रोकथाम व अपराधियो की धर-पकड़ के लिए झुंझुनू जिला पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर गठित चिड़ावा वृताधिकारी लाखन सिंह मीणा के नेतृत्व में सूरजगढ़ थाने के एएसआई राजकुमार यादव , कांस्टेबल अमित कुमार ,विकास कुमार व पिलानी थाने के हैड कांस्टेबल दलीप पूनिया ,कांस्टेबल सुरेश कुमार व प्रवीण कुमार को शामिल कर एक टीम का गठन किया गया था। गठित टीम हरियाणा क्षेत्र में चोरियों के मामले में सलिंप्त व वांछित रहे अपराधियों के ठिकानो पर दबिश देने में लगी हुई थी। इसी दौरान पुलिस की सख्ती को देखकर अपराधियों के हौसले भी टूटते दिखाई दे रहे थे। यादव ने बताया की मुखबिर से सुचना मिली थी की झुंझुनू से चुराई गई एक बोलेरो गाड़ी हरियाणा के दादरी क्षेत्र में है। मुखबिर की सुचना पर पुलिस दादरी गई तो वहां के उत्सव मैदान के पास झुंझुनू के कोतवाली थाने 14 अप्रेल को एडवोकेट विजय सिंह ओला की चुराई गई बोलेरो गाडी लावारिस हालत में खड़ी थी । पुलिस गाडी को बरामद कर सूरजगढ़ थाने ले आई। 

अन्य वाहन चोरियों के खुलाशे की उम्मीद 
पुलिस टीम में शामिल पिलानी थाने के हैड कांस्टेबल दलीप पूनिया ने बताया कि झुंझुनू से चुराई गई बोलेरों गाडी की बरामदगी के बाद जहां एक ओर अपराधियों के हौसले पश्त होते नजर आ रहे है वही दूसरी ओर पुलिस काफी मुस्तैदी के साथ चोरियों के मामलों के खुलाशे में लगी हुई है। उन्होंने बताया की शीघ्र ही पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर क्षेत्र की अन्य चोरियों के खुलाशे के करीब पहुँच गई है।