खबर - जगत जोशी
रावतसर:- राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत हनुमानगढ पहुचे युवा विकास एवं खेल विकास बोर्ड के अध्यक्ष व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त सदींप यादव के वापसी जयपुर जाते समय मेगा हाईवे स्थित दीपक होटल पर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा के नगर अध्यक्ष प्रेम सिंह सुडा, सुरेन्द्र बिहाणी, अतुल शर्मा, ताराचन्द पारीक, जसवतं सिंहाग ,कृष्ण डूडी ,संजय मेघवाल सहित अनेको भाजपा कार्यकर्ताओ व पदाधिकारीयो ने माला पहना कर स्वागत किया। इस मौके पर बोलते हुए ख्ेाल विकास मंत्री सदींप यादव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला मुख्यालय पर इस अभियान की शुरूआत की गयी है। इसमे दस दस लोगो की टीम व एनजीओ कार्यकर्ताओ आदि के सहयोग से हर जगह शिविर लगा कर नशा छुड़वाया जायेगा। इसके लिए चिकित्सको का भी सहयोग लिया जायेगा। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओ व जसवतं सिहाग ने खेल विकास मंत्री यादव को ज्ञापन देकर वाॅलीवाल ख्ेाल के विकास मे सहयोग करने व कस्बे मे उभरती खेल प्रतिभाओ के लिए स्टेडियम बनाये जाने की मांग की । भाजपा कार्यकर्ताओ के ज्ञापन मे बताया कि कस्बे मे खेल स्टेडियम के अभाव मे अनेको खेल प्रतिभाये आगे बढने से वचिंत रह जाती है। पूर्व मे भी कस्बे से बाॅलीवाल, फुटबाल, क्रिकेट की कई प्रतिभाऐ कस्बे का नाम रोशन कर चुकी है। अगर कस्बे मे स्टेडियम का निर्माण हो तो अनेको प्रतिभाऐ आगे बढकर कस्बे व देश का नाम रोशन कर सकती है । वही जसवंत सिंहाग ने ज्ञापन मे बताया कि पिछले चार पाचं साल से बाॅलीवाल ऐकेडमी का सचालन कस्बे मे किया जा रहा है। इस एकेडमी मे प्रशिक्षण लेकर अनेको खिलाड़ीयो ने राष्टीªय व अन्र्तराष्ट्रीय मे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अभी भी इस क्षैत्र मे अनेको प्रतिभाऐ आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण पिछड़ रही है। ज्ञापन के माध्यम से एकेडमी मे खेल सामग्री व अन्य सहायता करने की मांग की गयी है। इस मौके पर रामनारायण, प्रभू सहारण, विष्णु खिचड़, भादर खटीक, अनिल सिघड़, महावीर योगी, विक्रम गोयल, दीपक ज्याणी सहित अनेको गणमान्य नागरिक मौजूद थे।