Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लेपटाॅप से होगा आधुनिक शिक्षा ग्रहण करने का मार्ग प्रशस्त: मंत्री ओटाराम देवासी

‘बच्चे देश-दुनिया के नवाचारों से रूबरू होकर प्रतिस्पद्र्धा में आगे बढ़ सकेंगे’
-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन सिरोही में लेपटाॅप वितरण कार्यक्रम, पांच जिला टाॅपर सहित 30 विद्यार्थियों को मिले लेपटाॅप
    सिरोही।
गोपालन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि लेपटाॅप आधुनिक शिक्षा ग्रहण करने का मार्ग प्रशस्त करेगा और बच्चे देश-दुनिया के नवाचारों से रूबरू होकर प्रतिस्पद्र्धा में आगे बढ़ सकेंगे। मंत्री देवासी शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन सिरोही में लेपटाॅप वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पांच जिला टाॅपर सहित 30 विद्यार्थियों को लेपटाॅप प्रदान किये।
    गोपालन राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार हर तबके के बालक-बालिकाओं को शिक्षा प्रदान कर आगे बढ़ाने का भरपूर प्रयास कर रही है। मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी व साइकिल दी जा रही है। लेपटाॅप बांटे जा रहे है। इनसे उनका मनोबल बढ़ेगा और वह उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए प्रेरित होंगे। उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के जमाने में लेपटाॅप के माध्यम से घर बैठे शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। दुनिया में हो रहे नव आविष्कारों एवं तकनीक को घर बैठे ही जान सकेंगे। व्हाट्स एप, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया के माध्यमों से जुड़कर अपने विचारों को दुनिया के सामने अभिव्यक्त कर सकेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री एप जैसे प्लेटफार्म के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी लेकर फायदा उठाने की अपील की।
    मंत्री देवासी ने स्मार्ट क्लासेज का जिक्र करते हुए कहा कि कई आधुनिक स्कूलों में कक्षाएं इन्टरनेट से जुड़ी हुई हैं। वहां किसी शिक्षक की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि प्रोजेक्टर के माध्यम से दुनियाभर के उच्च स्तरीय शिक्षकों के लेक्चर सीधे देखेे जा सकते हैं। उन्होंने लेपटाॅप हासिल करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए अन्य बच्चों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में तकनीक का उपयोग और ज्यादा बढ़ेगा इसलिए सभी बच्चों को कम्प्यूटर के ज्ञान से परिचित होना जरूरी है।
    जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया ने कहा कि जिन बच्चों को आज लेपटाॅप मिला है, उन्होंने मिसाल कायम की है। इनसे अन्य बच्चों को प्रोत्साहन मिलेगा और वह परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर अच्छे अंक हासिल करेंगे। उन्होंने विकास में सहायक तकनीक का उपयोग करने का आह्वान करते हुए कहा कि बच्चे इन लेपटाॅप का सदुपयोग करें, केवल मनोरंजन का साधन नहीं बनाएं। सिरोही प्रधान प्रज्ञा कंवर व सिरोही नगर परिषद् सभापति ताराराम ने संबोधित करते हुए बच्चों को पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करने की सीख दी। रमसा के एडीपीसी अशोक व्यास ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
    कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) चन्द्रमोहन उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) वेद व्यास, एडीईओ (प्रशासन) माध्यमिक दिनेश चैहान, एडीईओ (शै. प्र.) माध्यमिक अजय माथुर, एडीईओ (प्रारंभिक) भंवर सिंह, एडीपीसी एसएसए आनन्दराज आर्य, स्काउट सीओ महेश कालावत, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही की प्रधानाचार्य गंगा कलावंत, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सिरोही के प्रधानाचार्य हीरा खत्री, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन सिरोही के प्रधानाचार्य हीरालाल माली सहित अन्य शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे।
    पांच जिला टाॅपर को मिले लेपटाॅप
    कक्षा आठ, दस व बारहवीं के तीनों संकायों में जिले में पहले स्थान पर रहने वाले पांच बच्चों को स्टेट लेवल का लेपटाॅप प्रदान किया। आठवीं में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सनवाड़ा एस की नीलम कुंवर, दसवीं में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनादर के नरेश कुमार, 12वीं विज्ञान संकाय में राउमावि शिवगंज के प्रवीण कुमार, वाणिज्य में राउमावि शिवगंज की सरोजकुमारी व कला संकाय में राबाउमावि रोहिड़ा की आशा कुमारी मीणा ने जिला टाॅपर रहकर लेपटाॅप हासिल किया। इसी प्रकार दसवीं कक्षा की स्टेट लेवल मेरिट में स्थान हासिल करने वाले राउमावि बरलूट के छितरंगी माली, राउमावि वेलागंरी के मुकेश कुमार व वीरेन्द्र कुमार तथा 12वीं कला में राउमावि गोल के छात्र राकेश मीणा को स्टेट लेवल का लेपटाॅप मिला।
    21 विद्यार्थियों को मिले ब्लाॅक स्तरीय लेपटाॅप 
    राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही की पूजा, प्रतिभा सिंह, नेहा सगरवंशी व निकिता चैहान, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन सिरोही की प्रीति परमार, हितेष राठौड़, हिम्मत सिंह, भावेष पुरोहित, कुनाल खत्री, मोतीराम, निशांत, ललित कुमार, धीरज कुमार, सतीश देवासी, नूतन सिंह, त्रिभुवन सिंह, हंसमुख लोहार, गौरव, नारायण लाल, निलेश कुमार तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहब्बत नगर के चन्द्रभान को ब्लाॅक स्तरीय लेपटाॅप मिले।