Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मनमर्जी स्थानो पर शराब ठेेको की लोकेशन

खबर - जगत जोशी
रावतसर:- आबकारी विभाग की नितीया अब दिन प्रतिदिन सामने आनी शुरू हो गयी है। आबकारी विभाग शराब माफियाओ के साथ मिली भगत कर मनमर्जी स्थानो पर शराब ठेेको की लोकेशन पास कर रहा है। आबकारी विभाग को इस बात से कोई लेना देना नही कि उक्त शराब ठेके के आसपास मंिदंर धर्मशाला या कोई स्कूल मुख्य बाजार है। एैसा ही एक मामला कस्बे के मुख्य बाजार भगत सिंह चैक के पास स्थित कुम्हार धर्मशाला के पास देखने को मिला जहंा पर आबकारी विभाग ने कुम्हार धर्मशाला के पास शराब ठेके की लोकेशन पास कर शराब की दुकान खुलवा दी। वार्ड 20 मे आबकारी विभाग द्वारा खोली गयी शराब की दुकान का मामला अभी शांत नही हुआ वही दूसरी और कुम्हार धर्मशाला के पास शराब की दुकान खोल कर एक और मामले को तुल देने का काम कर दिया है। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि आबकारी विभाग पूरी तरह से ठेकेदारो के साथ सैटिंग कर मनमर्जी स्थानो पर शराब की दुकाने आवंटित कर रहा है। कुम्हार धर्मशाला के पास खोले गये शराब ठेके के पास धर्मशाला मे एक मंिदर है वही दूसरी और एक निजी विधालय है तथा उक्त स्थान मुख्य बाजार का सार्वजनिक स्थान है। उक्त शराब की दुकान अशोक कुमार पुत्र गोपीराम के नाम से है तथा वार्ड सं0 3,4,6,7,8,9,14,15,16 का है व क्रम सं0 224 है। इस सम्बन्ध मे आबकारी विभाग के सीआई सत्यवीर सिंह पुनिया से दूरभाष पर सम्पर्क करना चाहा तो उनका सरकार नम्बर स्विच आॅफ आ रहा था वही जिला आबकारी अधिकारी फतेह मोहम्मद खांन ने बताया कि मुझे इस सम्बन्ध मे जानकारी नही है सीआई को कह कर जांच करवा लेता हूं वैसे इसमे धर्मशाला का नियम नही है। अगर स्कूल पास मे तो दिखवा लेता हूं।