Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

खबर - लक्की अग्रवाल
पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
श्रीमाधोपुर।
कस्बे के वार्ड २३ में कचियागढ़ बगीची के पास एक महिला ने शुक्रवार को साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाके आत्महत्या कर ली। वही पीहर पक्ष के लोगो ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। सीओ रींगस राजेन्द्र सिंह बेनिवाल ने बताया कि उदयलाल की ढ़ाणी राधाकिशनपुरा सीकर निवासी शिव प्रसाद पुत्र सीताराम सैनी ने रिर्पोट दी है कि उसकी बहिन लक्ष्मी देवी की शादी १९९६ में छगन लाल पुत्र तुलसीराम सैनी के साथ हुई थी। उन्होने आरोप लगाया है कि उसकी बहिन को पति छगन लाल, जेठ चिरंजीलाल, ससुर तुलसी राम जेठानी सोना देवी दहेज के लिए मारपीट कर परेशान करते थे। इससे परेशान होकर लक्ष्मी पिछले दो साल से सीकर ही रह रही थी व पति छगन लाल के विरूद्व सीकर न्यायालय में भरण पौषण का दावा दायर किया था जो आज भी चल रहा है। जनवरी २०१७ में समाज के लोगो द्वारा मिटिंग कर लक्ष्मी को आगे से परेशान नही करने की बात स्टांप पर लिखा कर ससुराल भेज दिया गया।  कुछ समय बाद उक्त सभी व्यक्ति फिर से लक्ष्मी देवी के साथ मारपीट करने लगे व ५ मई को सभी लोगो ने मिलकर लक्ष्मी देवी की हत्या कर दी। पुलिस ने पीहर पक्ष की रिर्पोट के बाद शव का डॉ प्रदीप शर्मा, डॉ विजय शर्मा व डॉ माया सैनी का मेडिकल बोर्ड बनाकर पोस्टमार्टम करने के बाद पीहर पक्ष की मांग पर शव पीहर पक्ष को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।