Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बेटियों की शादी भी नहीं देख पाया शेरसिंह !

खबर - पवन शर्मा
सड़क हादसे में एक की मौत एक घायल 
सूरजगढ़- थाना क्षेत्र के फरट चौराहे के पास रविवार देर शाम हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई वही ेकी घायल हो गया। जानकारी के अनुसार कस्बे के वार्ड न.18 का रहने वाला 46 वर्षीय शेरसिंह सैनी रविवार रात्री को फरट चौराहे से पैदल ही अपने घर लौट रहा था इसी दौरान सामने से आये ेज बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी जिसमे वह स्वंय और बाइक सवार हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले बलजीत घायल हो गए। हादसे की सुचना पर सामाजिक संस्था जीवन ज्योति रक्षा समिति के अशोक जांगिड़ समिति की एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और दोनों को एम्बुलेंस में डालकर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में लेकर आये इसी दौरान शेरसिंह सैनी की मौत हो गई वही गंभीर घायल बाइक सवार को डॉ यतिंद्र जोशी ने प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनू के बीडीके अस्तपाल रैफर कर दिया। वही हादसे की सुचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और बाइक को जब्त कर मृतक के शव को चिड़ावा के सरकारी अस्पताल की मौर्चरी में रखवाया। सोमवार को चिड़ावा अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। एचएम सुरेश कुमार ने बताया  हादसे  संबंध में मृतक के ताऊ के लड़के शुभाष सैनी ने बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। 

शादी की खुशियां बदली  मातम में  
मृतक शेरसिंह की दो पुत्रियों की शादी अगले माह की 18 तारीख को होने वाली है। वह अपनी बेटियों की शादी की तैयारियों में ही जूटा  हुआ था।पिता की मौत के बाद बेटियों के आंशू रुकने के नाम ही नहीं ले रहे थे। वही जिस घर में शादी की खुशियां नजर आ रही थी वही अब उस घर मर मातम पसरा पड़ा है।