Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नामांकन को बढाने में अब शिक्षक भी सरकार के साथ खड़े नजर आने लगे

खबर - पवन शर्मा
नामांकन वृद्धि  महाअभियान रथ मंगलवार से 
जिलाा कलैक्टर व प्रधान पूनियां दिखाएंगे रथ को हरी झंडी 
सूरजगढ़ - सरकारी स्कूलो के गिरते नामांकन को बढाने की में अब शिक्षक भी सरकार के साथ खड़े नजर आने लगे है। सरकारी स्कूलों के  शिक्षको ने भी जिले मे सराहनीय कदम उठाते हुए राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के नेतृत्व नामाकंन वृद्धि रथ महाअभियान की शुरूवात करने जा रहे है। ब्लॉक अध्यक्ष वेदप्रकाश  ने बताया कि मंगलवार को पंचायत समिति परिसर से नामाकंन वृद्धि  रथ महाअभियान का रथ रवाना किया जायेगा जिसको जिला कलेक्टर प्रदीप कुमार बोरड व प्रधान सुभाष पूनियां हरी झंडी दिखाकर रवाना करेगें। उन्होने बताया कि यह रथ ग्रीष्मकालीन  अवकाश के दौरान जिले की समस्त ग्राम पंचायतो नगरपालिका क्षेत्रो मे जाकर सरकारी विधालयों मे नामांकन वृद्धि करने की अलख जगायेगा। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश शर्मा, संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार मूंड, अतरिक्त महामंत्री रणवीर गोदारा, एसडीएम रामकिशन मीणा, बिडीओं धमेन्द्र जांदू, बीईईओ महेन्द्र सिंह भालोठिया, जिला अध्यक्ष शीशराम बुगालिया, प्रदेश कार्यकारणी के सुभाष डैला,  नामांकन रथ अभियान के जिला संयोजक कार्यकारी जिला अध्यक्ष महेश सैनी, जिला कोषअध्यक्ष निरंजन शर्मा, ब्लॉक मंत्री ताराचंद सोनी, ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष रामफल गुरावा, सभा अध्यक्ष रामपाल सिहाग, प्रदेश महासमिति सदस्य होशियार सिंह लुणायच,  महिला मंत्री प्रेमलता सैनी   सहित काफी संख्या मे शिक्षक  व कर्मचारी मौजुद रहेगें।