Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी ,तीन जने घायल

खबर - जगत जोशी
रावतसर:- निकटवर्ती गावं थालड़का भूरानपूरा के बीच सड़क पर अचानक गौवंश के आ जाने के कारण एक पीकअप अनियत्रित हो कर पलट गयी जिसमे सवार तीन जने घायल हो गये । सभी घायलो को निजी वाहनो की मदद से रावतसर से राजकीय चिकित्सालय लाया गया। मिली जानकारी के अनुसार भंवर गीर पुत्र महेन्द्र गीर निवासी बांस काजल, फूलपूरी पुत्र मदन पुरी व जेस गीर पुत्र लाल गीर दोनो निवासी देवासर पीकअप नम्बर आरजे 10 जी 1050 लेकर देवासर से टिब्बी जा रहे थे कि भूरानपूरा थालड़का के बीच सड़क पर अचानक गौवंश आ जाने के कारण पीकअप अनियत्रित हो कर पलट गयी ।